Site icon Monday Morning News Network

पीने के पानी को तरस रहे कुल्टी रेलपार के लोग

बस चंद दिनों में गर्मी का महिना शुरू हो जाएगा। इसका एहसास भी होने लगा है। इसके साथ ही कुल्टी रेलपार में दशकों पुरानी समस्या पीने के पानी का मुद्दा गहराने लगा है। नाशुर बन चुकी पानी की समस्या पर सियासी रहनुमाए भी बेबस नजर आती है, तभी तो स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पीने के पानी की समस्या दिन-ब विकराल ही होती गई।

इलाके के लोगों के लिए रेलवे एक मात्र सहारा बना था, लेकिन विगत दिनों रेल प्रशासन ने भी अपना पल्लू झाड़ते हुये पाइप लाइन को काट दिया। जिससे लोगों में पानी के लिए हहाकार मचा हुआ है। स्थानीय पार्षद अख्तर हुसैन के पास भी लोगों ने अर्जी लगाई, लेकिन वह भी अपनी मजबूरी का रोना-रो रहे है।

हालांकि उनके द्वारा किसी तरह एक पानी का टैंकर मुहैया कराया गया है, लेकिन इतनी बड़ी आबादी में एक पानी का टैंकर ऊंट के मुँह में जीरा के सामान साबित हो रहा है। कुल्टी रेलपार के केंदुआ बाजार स्थित वार्ड नंबर 65 में पानी की भारी किल्लत देखि जा रही है। हालांकि आसनसोल नगर निगम की उप-मेयर भी इसी क्षेत्र की है, मगर पानी की समस्या का समाधान शायद उनके बस से भी बाहर दिख रहा है।

स्थानीय लोगों द्वारा पार्षद अख्तर हुसैन को अपनी व्यथा सुनाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। बोरिंग भी करवाने की बात की गई थी, लेकिन अभी तक नहीं किया गया। विभागीय एवं राजनीतिक सरपरस्तों की नजरंदाजी या लापरवाही के कारण पानी की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। घर के बच्चे बूढ़े सभी परेशान है।

कामकाजी लोग काम अथवा छात्र वर्ग पढ़ाई छोडकर पीने के पानी की जुगत में रहता है। स्थानीय जीशान कुरैशी, डब्लू सिंह, पंकज केशरी, अदित्या सिंह, राजकुमार केशरी आदि ने कहा कि गर्मी आ रही है, यदि विभागीय स्तर पर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो पानी की समस्या और भी बढ़ जाएगी। लोगों ने कहा यदि जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अख़्तियार करने को मजबूर होंगे।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2019 by News Desk