Site icon Monday Morning News Network

सुपरवाईजर को पानी बेचते रंगे हाथ पकड़ा एमआईसी ने

आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

नियामतपुर -आसनसोल नगर निगम के नियामतपुर स्थित बोरो कार्यालय में कार्य कर रहे वाटर सुपरवाईजर शुभेंदु चटर्जी को आसनसोल नगर निगम के एमआईसी (जल विभाग) पुर्नशाशी राय ने गुरुवार को अवैध तरीके से पानी बेचते रंगे हाथ पकड़ा और तत्काल इसकी जानकारी मेयर को दी. जिसके बाद मेयर जीतेन्दर तिवारी ने घटना स्थल पर आकर ट्रैक्टर से पानी बेचने वाले शुभेंदु चटर्जी व ट्रैक्टर चालक प्रलय बनर्जी को नियामातपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इस विषय पर एमआईसी पुर्नशाशी राय ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी एक स्वच्छ साफ़ सुथरा बानने में लगे है. कुछ निगम के कर्मचारी व अधिकारी भ्रष्ट प्रवृति के है जो राज्य सरकार और निगम प्रशासन को बदनाम करने में लगे है. ऐसे लोगों पर नगर निगम की ओर से कड़ी करवाई कि जायेगी. उन्होंने कहा हम नियामतपुर की ओर से गुजर रहे थे. तभी एक पानी भरा टैंकर को हाइवे की ओर जाते देखा. हमने उस ट्रैक्टर को रुकवा कर उससे पूछा तो उसने सुपरवाईजर का नाम लिया और कहा उन्होंने ही हमें पानी लेकर जाने को कहे है.

Last updated: अप्रैल 19th, 2018 by News Desk