Site icon Monday Morning News Network

बांसजोड़ा में चल रहे महारुद्र महायज्ञ में देवभूमि उत्तराखंड से पधारे पंडित संजय कृष्ण ठाकुर जी ने भक्ति पर कथा कर किया श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध

लोयाबाद । बांसजोड़ा में चल रहे महारुद्र महायज्ञ में देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल से पधारे पंडित संजय कृष्ण ठाकुर जी महाराज ने नवधा भक्ति पर कथा‌ कही। कथा में कहा कि जीव को यदि अपना जीवन का उद्देश्य प्राप्त करना है तो सर्वप्रथम हमें संतों का संग करना होगा और फिर भगवान की कथा को सुनते हुए गुरु चरणों की सेवा करते हुए गुरुभक्ति का गान करना और जीव को कभी भी मन कपट धारण ना करते हुए सज्जन पुरुष की तरह जीवन यापन करना चाहिए जो व्यक्ति सज्जन पुरुष की तरह जीवन यापन करता है वह संतोष रूपी धन को प्राप्त करके आनंद रूपी समुद्र में गोता लगाता है।आगे प्रवचन कर्ता ने बहुत सुंदर भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को साक्षात धाम वृंदावन के दर्शन कराते हुए नाचने पर मजबूर कर दिया और अंत में ध्रुव चरित्र को भक्तों को श्रवण कराते हुए कहा कि जो मनुष्य निष्ठा से भगवान की भक्ति और भजन करता है उसे भगवान के दर्शन अवश्य होते हैं। हमें अपनी भक्ति इतनी निष्ठा से करनी चाहिए प्रभु को दर्शन देने के लिए विवस होना पड़े जिस प्रकार ध्रुव को भगवान ने उत्तर में स्थान दिया उसी प्रकार सच्चे भक्त को भगवान अपने हृदय में स्थान देते हैं।

यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सचिव सह यज्ञ के यजमान राजकुमार महतो शोभा देवी मुस्लिम कमिटी के महामंत्री मो० असलम मंसूरी रवि चौबे हरिहर तिवारी मनोज कुशवाहा श्रवण यादव रामा शंकर महतो शंकर तूरी रामेश्वर तूरी मुकेश साव गौतम कुमार शिबलू खान अंकी सिंह आदि सराहनीय योगदान कर रहे हैं।

Last updated: मार्च 14th, 2022 by Pappu Ahmad