Site icon Monday Morning News Network

पाण्डेयबारा को 20 रनों से हरा कुतलु बना PPL का चैंपियन

स्वतन्त्र क्लब पाण्डेयबारा द्वारा आयोजित पाण्डेयबारा प्रीमियर लीग(PPL) का खिताब जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत कुतलु की टीम ने पाण्डेयबारा की टीम को 20 रनों के अंतर से हराकर जीत लिया है। बता दें कि चौपारण प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयबारा क्रिकेट ग्राउंड में 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रखंड की कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। लेकिन फाइनल में पाण्डेयबारा व कुतलु की टीम पहुंची थी। फाइनल मुकाबले में पाण्डेयबारा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कुतलु की टीम को 10 ओवर में 87 रनों पर ऑल आउट कर दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाण्डेयबारा की टीम की शुरुआत बहुत जबरदस्त हुई , मानों ऐसा लग रहा था कि पाण्डेयबारा की टीम यह मुकाबला बहुत आसानी से जीत जाएगी, लेकिन इसके बाद कुतलु की टीम की शानदार गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के आगे पाण्डेयबारा की टीम बेबस दिखी और 67 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार कुतलु की टीम ने यह मैच आसानी से जीत लिया। मैच में कुतलु की टीम से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले भोला को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सेलहारा के सचिन को मिला।
इस मौके पर मुख्य रूप से चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी, मुखिया रेखा देवी, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चन्द्रवंशी, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, पूर्व मुखिया अनिल पाण्डेय, उप मुखिया संजय गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, जगदीशपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर साव, पंचायत समिति सदस्य कैलाश भुइयां, समाजसेवी रवीश सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी मुनेश्वर गुप्ता, सिंह, बिनोद यादव, बीके यादव, बासुदेव गुप्ता, शिक्षक तारकेश्वर सिंह, ढाली साव, राजकुमार रविदास, कमेटी से विवेक, नीरज, रामचंद्र, पप्पु, सौरव, अमर, कुलदीप, अमन, अभिषेक, विकास, सुरज, यशवंत, लोकेश, चीटू, दीपक, प्रशांत, सनोज भुइयां, लवकुमार भुइयां समेत हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 31st, 2023 by Aksar Ansari