पांडेश्वर। सरकार द्वारा पेश आम बजट को लेकर पांडेश्वर और आसपास के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली ,कोयलकर्मियों में आयकर की सीमा ज्यो का त्यों रहने पर नाराजगी जताई । दूकानदारों ने भी बजट को सामान्य बजट बताया ,कोयला कर्मी सरोज कुमार ने आम बजट को आयकर की सीमा नहीं बढ़ाने पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि कोलकर्मियों समेत सभी वेतनभोगी लोगों को अब अपनी आय से ज्यादा आयकर देकर सरकार को खुश करना होगा ,ईसीएल कर्मी जोगिंदर बेहरा ने कहा कि उम्मीद थी की इस बजट में वेतनभोगी को ज्यादा लाभ मिलेगा। लेकिन वेतनभोगी लोगों को कुछ लाभ नहीं है इस बजट से ,किराना दुकान व्यवसायी रूपेश बर्नवाल ने कहा कि तेलों पर सेस लगाने से तेल की दामों में बढ़ोत्तरी होगी। लेकिन विदेशी सामानों मंहगा होने से स्वदेशी सामानों की मांग बढ़ने से किसानों को लाभ होगा ,स्वास्थ्य में ज्यादा पैसा देना स्वास्थ्य सुविधा बढ़ेगी। अजय बर्नवाल ने भी बजट को एक सामान्य बजट बताया । डॉ० रमेश बर्नवाल ने कहा मेडिकल पर सरकार ने इस बजट फोकस करके अच्छा कार्य किया है।
आम बजट पर पांडेश्वर के कोलकर्मियों दूकानदारों की मिली जुली प्रतक्रिया

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2021 by