पांडवेश्वर । पांडवेश्वर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम की ओर से रविवार को आसनसोल स्थित मॉ घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ वृक्षारोपण भी किया गया और ,जरूरतमंदों को मंदिर परिसर में भोजन कराया गया ,फोरम के सदस्यों का कहना था कि पांडवेश्वर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम अपनी सामाजिक सेवा करने के लिये जाना जाता है और हमलोग कही भी जाकर अपनी सेवा भावना को प्रदर्षित कर सकते है ,आज माँ घाघरबूढ़ी के पास सेवा करने का मौका मिला है जिसमें फोरम के सदस्यों ने वृक्षारोपण करने के साथ 100 लोगों को भोजन भी कराया है और आगे भी यह सेवा भावना चलती रहेगी।
Last updated: जून 27th, 2021 by