Site icon Monday Morning News Network

थोड़े सी बारिश में सड़कें हुई बेहाल अभी पूरी बरसात बाकी है 

हल्की बारिश में ही पाण्डेश्वर स्टेशन के बाहर की सड़क तालाब बन गयी

मॉनसून से पहले शिल्पांचल में प्री-मॉनसून की बरसात हुई , गर्मी से बेहाल लोगों ने थोड़ी राहत पायी है लेकिन  पश्चिम बर्द्धमान जिले के पांडेश्वर रेलवे स्टेशन से सटे सड़क की स्थिति थोड़ी से बारिश में ही खराब हो गयी । यह सड़क पांडेश्वर से गौरबाजार जाने का मुख्य मार्ग है। बारिश में एकत्र होने वाले पानी से सड़कों को पार करने में कठिनाई होती है।

इस सड़क से दिन में हजारों लोग पार करते हैं। इलाके के लोगों की शिकायत है कि बार-बार पंचायत को इसकी जानकारी देने के बावजूद इस सड़क की न कोई मरम्मत की गयी और न सड़क फिर से बनाई गयी ।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि रेलवे या पंचायत में से किसी ने कोई कार्यवाही नहीं कि है। केवल बरसात ही नहीं हल्की बारिश होने से भी यहाँ पानी जम जाता है । यह बहुत पुरानी और लंबे दिनों से चली आ रही समस्या है ।

पंचायत ने खड़े किए हाथ

बैद्यनाथपुर पंचायत की प्रधान जबा साहा ने कहा कि हम चाहें तो कुछ भी नहीं कर सकते हैं। बार-बार रेलवे को बताने के बावजूद रेल ने कोई कार्यवाही नहीं कि है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हमने रेलवे को लिखित नहीं मौखिक शिकायत की है ।

बीडीओ करेंगे रेलवे से बात

इस बारे में पांडेश्वर प्रखंड के बीडीओ कौशिक समाद्दार ने कहा कि रेलवे से बात कर समस्या का जल्द हल निकाला जाएगा। जाहिर है उन्होंने अभी बात नहीं कि है जबकि यह बहुत पुरानी समस्या है ।

स्थानीय लोग इस समस्या से वर्षों से  हैं और इस इंतजार में हैं कि कब इस समस्या के निराकरण के लिए प्रशासन की नींद टूटेगी ।


संवाददाता : सोमनाथ मुखर्जी

Last updated: जून 22nd, 2019 by News Desk Monday Morning