Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर क्षेत्र ने पिछले वर्ष की अपेक्षा समाप्त हुए वितीय वर्ष में शानदार प्रदर्शन

कोयला उत्पादन लक्ष्य को भले ही पांडेश्वर क्षेत्र ने पूरा नहीं किया लेकिन पिछले वर्ष के अपेक्षा समाप्त हुई वितीय वर्ष में कोयला उत्पादन में वृद्धि दर्ज करके भविष्य की संभावना को जता दिया है ।

क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2018.2019 में पांडेश्वर क्षेत्र ने 25 लाख 10 हजार मैट्रिक टन ही कोयला उत्पादन कर सका था ।लेकिन समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2019.2020 में पांडेश्वर क्षेत्र ने 4.4का वृद्धि दर्ज करते हुए 26 लाख 14 हजार से ज्यादा कोयला उत्पादन करके अपनी कोयला उत्पादन करने की क्षमता को उजगार कर दिया है ।

क्षेत्र में खुट्टाडीह ओसीपी का शानदार प्रदर्शन रहा भले ही ओसीपी ने भी अपना लक्ष्य को पूरा नहीं किया लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष खुट्टाडीह ओसीपी ने लगभग 1 लाख मैट्रिक टन ज्यादा कोयला का उत्पादन किया और पांडेश्वर क्षेत्र में सर्वाधिक उत्पादन करने वाला खुली खदान बना हुआ है ।

खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार के आने से खुट्टाडीह ओसीपी की कोयला उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि देखने को मिल रही है ।

बेलपहाड़ी गाँववालों के विरोध प्रदर्शन से जहाँ कोयला उत्पादन पर व्यापक असर पड़ा इस वर्ष ज्यादा बारिश होना भी कोयला उत्पादन पर असर डाला ।

पांडेश्वर क्षेत्र द्वारा 26 लाख 14 हजार मैट्रिक टन कोयला उत्पादन में खुट्टाडीह ओसीपी का 11 लाख 60 हजार मैट्रिक टन कोयला उत्पादन का योगदान है ।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent