Site icon Monday Morning News Network

छिट-पुट नोंक झोंक के साथ शांतिपूर्ण रहा पाण्डेश्वर में मतदान

pandeshwar-polling-almost-peacefull

बिना शेड के बूथ में मतदान के लिए धूप में लाइन में खड़ी महिला मतदाता

पांडेश्वर । लोकसभा चुनाव के मतदान में लोगों ने जोर-शोर से धूप और गर्मी के बावजूद भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया । कहीं-कहीं मतदाताओं की लंबी कतारें भी धूप में लगी दिखी जबकि सभी बूथ पर शेड बनाने का प्रावधान था। बूथ नम्बर 123, 124 पर देरी से मतदान शुरू होने से मतदाताओं में नाराजगी देखी गयी ।

बूथ संख्या 47 पर ईवीएम के पास के व्यक्ति को खड़ा रहने की शिकायत के बाद उसको हटाया गया । सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा वोट देने के लिये आये मतदाताओं को मुड़ी , चाॅप और जलेबी खिलाने की घटना भी देखने को मिली । लगभग सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती देखने को मिली ।

विधायक जितेन्द्र तिवारी ने भी इलाके का दौरा करने के बाद पार्टी नेताओं से वोट को लेकर चर्चा भी किया .

खुट्टाडीह गाँव में भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो को बूथ पर भाजपा का एजेंट नहीं होने की शिकायत मिलने पर जाकर मतदान अधिकारी से बहस के दौरान कुछ टीएमसी कर्मियों से नोकझोंक भी हुई ।

केन्द्रा खुट्टाडीह कोलियरी डालूरबांध मोहाल गोबिंदपुर कुन्दा पांडेश्वर डीवीसी पाड़ा फूलबागान जोवालभंगा आदि बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की खबर है ।

Last updated: अप्रैल 29th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent