पांडवेश्वर । विश्व ड्रग्स दिवस पर पांडवेश्वर थाना प्रशासन की ओर से शनिवार नशा विरोधी रैली निकाली गयी ,पांडवेश्वर स्टेशन से निनिकाली गयी नशा विरोधी रैली बाजार में लोगों को जागरूक करते हुए टैंकर स्टेड तक आयी ,जहाँ पर थाना प्रभारी रबीन्द्रनाथ दूलोई ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस है और हम सब इसके विरोध में रैली के माध्यम से लोगों को नशा से दूर रहने और इससे होनेवाली हानि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक कर रहे है।
जाने-माने अधिवक्ता उतपल चटर्जी ने भी लोगों को ड्रग्स के साथ सभी तरह के नशा से दूर रहने की बात कही , बर्नवाल विकास संघ के डाँ आरपी बर्नवाल ने भी नशा करने वालों को होनेवाली खतरा को लेकर अवगत कराया ,इस अवसर पर मनोज गांगुली ,प्रशांत बर्नवाल समेत थाना के अधिकारी कर्मी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Last updated: जून 26th, 2021 by