पांडेश्वर थाना प्रशासन और दायनो युवा समिति द्वारा आयोजित एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच दायनो खेल मैदान में शुक्रवार को खेला गया ।
इस अवसर पर विधायक जितेंद्र तिवारी प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती एएसपी आरिश बिलाल थाना प्रभारी संजीव दे मुख्य रूप से उपस्थित थे । विधायक कुछ देर खेल देखने के बाद चले गये । टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों में से बहुला एकादश और पांडेश्वर थाना टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गयाा।
जिसमें दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन पांडेश्वर थाना की टीम ने अपने मोहन बगान के खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरी बहुला एकादश को एकतरफा मुकाबला में तीन शून्य से हराकर एपीजे अब्दुल कलाम कप पर कब्जा जमा लिया ।
इस अवसर पर एएसपी आरिश बिलाल ने कहा कि सभी को खेल-कूद को अपने जीवन का हिस्सा बना लेने की जरूरत है ताकि हम स्वस्थ्य रहकर अपनी खेल प्रतिभा को भी निखार सकते है । थाना प्रशासन जनता की सेवा करने के साथ अपने सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करती आ रही है और यह खेल-कूद प्रतियोगिता इसका जितजगता उदाहरण है। आने वाले दिनों में भी थाना प्रशासन और कई खेलो का आयोजन करके यहाँ की छुपी प्रतिभा को निकालने का प्रयास करेगी ।
थाना प्रभारी ने कहा कि एक सप्ताह तक चली इस प्रतियोगिता में सभी टीमो ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया और दायनो युवा समिति और स्थानीय लोगों का इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में योगदान रहा ।