Site icon Monday Morning News Network

प्रकृति को बचाने लिए पौधारोपन जरूरी-देवन्जय सेन

पौधा लगाते सीआई व अन्य

पांडेश्वर ; पर्यावरण को संतुलित रखने के लिये पौधारोपन जरूरी है. आज हमलोग वृक्षो की कटाई कर रहे है, लेकिन आने वाले समय में अगर वृक्ष नहीं रहेगा तो पृथ्वी और आकाश का संतुलन बिगड़ जायेगा और जीवन समाप्त होने से कोई नहीं बचा सकता है. इसलिये हम सभी को वृक्षों को अवैध कटाई रोकने के लिये कार्य करने के साथ पौधारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. पांडेश्वर थाना प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सर्कल इंस्पेक्टर (बी) देवन्जय सेन ने उक्त बातें कही.

उन्होंने ने वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये और जनता के बीच वृक्षारोपण के महत्त्व को बताने के लिये कार्यक्रम आयोजित की बात कही. थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने वृक्षारोपण को जरूरी बताया. इस अवसर पर पांडेश्वर कालेज परिसर और सड़क के किनारे सैकड़ों पौधा लगाया गया. इसमें सीवीक पुलिस के जवानों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान थाना प्रशासन के सोमेन बनर्जी, शिव भटाचार्य, तरूणमय सिंघो समेत सभी अधिकारी उपस्थित थे.

Last updated: जुलाई 27th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent