Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन नियमों को धत्ता बता , विधायक ने केन्द्रा पंचायत में किया मन्दिर का उद्घाटन

मंदिर उद्घाटन के बाद भक्तों में खिचड़ी प्रसाद का वितरण करते हुये विधायक जितेंद्र तिवारी ।

पश्चिम बंगाल सहित पूरे भारत में लॉकडाउन खोलने के पहले चरण में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गयी है लेकिन कड़े शर्तों के साथ । इन शर्तों में एकबार में छः से अधिक श्रद्धालु नहीं होने , किसी प्रकार का प्रसाद वितरण या जल छिड़कने पर पाबंदी लगा दी गयी है लेकिन सभी तरह के नियमों को धत्ता बताते हुये पश्चिम बंगाल पांडेश्वर विधानसभा के केन्द्र पंचायत रामनगर तीन नम्बर मांझी पड़ा में शनिवार को विधायक जितेंद्र तिवारी ने आदिवासी समुदाय के मोरांग गुरु मन्दिर का उद्घाटन किया  जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

सभी उपस्थित भक्तों को खिचड़ी प्रसाद बांटा गया । विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी कुछ भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया ।

इस अवसर विधायक ने कहा कि बंगाल में सभी धर्मों के लोगों को सम्मान हमारी नेत्री ने दी है और आज अपने हाथों से आदिवासी समुदाय के लोगों के यहाँ आकर उनके आदि गुरु की मन्दिर का उद्घाटन करने का जो मौका मिला है।

अपने इलाके में विधायक को पाकर शंकर मांझी और विशु मांझी ने कहा कि ऐसा विधायक को पाकर हमलोग सभी आदिवासी बहुत खुश है कि मन्दिर बनाने के बाद विधायक ने उद्घाटन किया और अपने हाथों से खिचड़ी का प्रसाद खिलाया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी संजीव दे,टीएमसी नेता अमित तुलस्यान के अलावा केन्द्रा पंचायत के टीएमसी नेता प्रहलाद साव ,पिंटू बर्नवाल ,जलेश्वर मंडल ,कंचन मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

राज्य सरकार अथवा जिला प्रशासन को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करना चाहिए

राज्य सरकार अथवा जिला प्रशासन को इस तरह के मामले में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करना चाहिए कि क्या लॉकडाउन के कौन से नियम इस जिले में लागू नहीं है । या फिर विधायक स्वयं ही सरकार के निर्देशों का स्पष्ट तौर पर उल्लेख करें । ताकि जनता के बीच से असमंजस की स्थिति समाप्त हो ।

Last updated: जून 13th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent