Site icon Monday Morning News Network

श्रीकृष्ण सेना ने गोवर्धन पूजा उत्सव मनाया

उपस्थित श्रीकृष्ण के भक्तगण

श्रीकृष्ण लोक संस्कृति समाज कृष्ण सेना पांडेश्वर द्वारा गुरुवार को गोबर्धन पूजा उत्सव मनाया गया. सबसे पहले मोटरसाइकिल से समाज के लोगों और कृष्ण भक्तों ने शोभा यात्रा निकाला और राधे राधे कहते हुए पूरा पांडेश्वर इलाके का भ्रमण किया. उसके बाद स्थानीय कम्युनिटी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित टीएमसी नेता रूपेश यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोबर्धन पर्वत को अपने अंगुली पर रोक कर अपने भक्तों और गाँव वालों को बचाये थे और इंसान को इंसान से प्रेम करने की बात कही थी. अपने दोस्ती के लिये सब कुछ न्यौछावर कर दिया था.

संत सीतारामदास जी महाराज ने सनातन धर्म को बचाने के लिये सभी हिन्दुओ को एकजुटता के साथ खड़े होने का आवाहन किया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या ज्योति ग्वाला, मनोज यादव, सत्येन्द्र प्रसाद, अशोक यादव, अजित यादव, मिथलेश कुशवाहा समेत समाज के लोग उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 8th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent