Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर क्षेत्र ने कई पुरस्कार प्राप्त करके क्षेत्र का मान बढ़ाया

सुरक्षाकर्मी को पुरस्कार प्रदान करते हुये कॉल इंडिया जेबीसीसीआई सदस्य सह हिन्द मजदूर सभा पश्चिम बंगाल के सचिव सह कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पाण्डेय

कोल इंडिया स्थापना दिवस के समारोह में कुनुस्तोरिया क्षेत्र के प्रगति मैदान में पुरस्कार वितरण में पांडेश्वर क्षेत्र ने भी कई पुरस्कार प्राप्त करके क्षेत्र का मान बढ़ाया है. पूरे ईसीएल में वर्ष 2018-2019 के प्रथम तिमाही में पांडेश्वर क्षेत्र को ज्यादा मिट्टी उठाव में द्वितीय पुरस्कार मिला. जबकिं वर्ष 2017 का सुरक्षा मापदंड पर खरा उतरने पर खुट्टाडीह ओसीपी को पुरस्कार मिला है.

सुरक्षा निरीक्षक काजल चटर्जी को अपने कार्य में सजग रहने के चलते पुरस्कृत किया गया. महिला श्रमिकों में बेहतर कार्य करने का पुरस्कार खुट्टाडीह ओसीपी की ड्रिल आपरेटर रामरती देवी को मिल. जबकिं पांडेश्वर कोलियरी में कार्यरत महिला श्रमिक रूबी खैरा को बेहतर कार्य का पुरस्कार मिला है. अपने कार्यों को अंजाम देने के बाद खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हालेज आपरेटर दिनेश यादव (पांडेश्वर कोलियरी) को भी पुरस्कार मिला.

पांडेश्वर क्षेत्र को पुरस्कार मिलने से क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पुरस्कार मिलने से तो खुशी तो है, लेकिन हमलोगों को कोयला उत्पादन में बढ़ौतरी का पुरस्कार लेने के लिये अभी से लग जाने की जरूरत है, ताकि हमारा क्षेत्र पांडेश्वर भी ईसीएल में आगे रहे.

Last updated: नवम्बर 6th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent