Site icon Monday Morning News Network

सेलेब्रेटी क्रिकेट मैच में रतनदीप का चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल

फिल्मी नायको के बीच होने वाले सेलेब्रेटी क्रिकेट मैच में बंगला टालीवुड से बंगाल टाइगर टीम में पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत रतनदीप घोष का चयन होने से कर्मियों में खुशी देखी जा रही है। ईसीएल कर्मी अभिजीत घोष के पुत्र रतनदीप ईसीएल के पांडेश्वर क्षेत्र में कार्यरत होने के साथ एक अच्छे क्रिकेटर भी है और क्षेत्र के टीम में शामिल है।

इसके अलावा वह बंगला फ़िल्म उद्योग में कई शार्ट फिल्मों में कार्य भी किए है। जिसके कारण उनका चयन सेलेब्रेटी क्रिकेट मैच में हुआ। क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय, एजीएम एके सेनगुप्ता, कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम समेत सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने खुशी का इजहार किया है।

रतनदीप के पिता अभिजीत घोष ने बताया कि चंडीगढ़ में 27 फरवरी को मुंबई हीरो और बंगाल टाइगर के साथ पहला मैच होगा। 28 फरवरी को भोजपुरी दबंग के साथ बंगाल टाइगर भिड़ेगा और 1 मार्च को कर्नाटक बुलडोजर के साथ बंगाल टाइगर टीम में खेलने का मौका पुत्र को मिलने से बहुत खुशी है। यह उसके कड़ी मेहनत का फल है, जो वह इस मुकाम पर वह पहुँचा है। मालूम हो कि सीसीएलटी 10 का क्रिकेट मुकाबला हमलोग सोनी टेन 3 पर देख सकते है।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent