Site icon Monday Morning News Network

देश की एकता और अखण्डता ही मिशन हो हमारा – एके झा

शपथ दिलाते जीएम एके झा

राष्ट्रीय एकता दिवस का पालन पांडेश्वर क्षेत्र समेत सभी कोयलरियो में किया गया. क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की एकता और अखण्डता ही सभी देशवासियों के लिये मिशन होना चाहिए. देश के प्रति प्रेम और देश के लिये अपना सबकुछ न्योछावर करने के लिये सभी भारतीयों में ललक होना चाहिए. आज एकता दिवस पर शपथ लेकर भूल जाना गलत है.

देश के प्रति सभी भारतीयों को दिल से प्रेम के साथ उसकी आंतरिक सुरक्षा को बचाकर और लोगों में देश के प्रति प्रेम को जागृत करना चाहिए. क्योंकि देश जब हमारा अखण्ड रहेगा, एकजुट रहेगा तो कोई भी दुश्मन इसकी ओर आँख दिखाने की हिम्मत नहीं करेगा. अगर कोई करता भी तो एकजुटता से उसका जवाब दिया जा सकता है.

महाप्रबंधक ने लौह पुरुष के नाम से प्रचलित सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं उनके कार्यों का भी जिक्र किया और उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कही. इस अवसर पर एजीएम एके सेनगुप्ता, सुरक्षा अधिकारी जयदेव दंग, कार्मिक प्रबंधक प्रभारी मंजूर आलम के अलावा नजरुल इस्लाम, बीड़ी सिंह, शशिराज, नेहाल अहमद, चिरंजीव देवनाथ समेत अन्य उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 31st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent