Site icon Monday Morning News Network

हड़ताल श्रमिकों का मौलिक अधिकार है और हड़ताल होगी: मजदूर संगठन एचएमएस

पांडेश्वर ।मजदूर संगठन एचएमएस द्वारा पांडेश्वर क्षेत्र में कोलकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 4 मार्च को होने वाले हड़ताल को लेकर मदारबनी के एचएमएस पार्टी कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित गोगला पंचायत के उप प्रधान और पांडेश्वर झांझरा क्षेत्र एचएमएस कनभेनर गंगा गोस्वामी ने कहा कि एचएमएस मजदूर संगठन राज्य की टीएमसी सरकार की नीतियों को समर्थन करता है और कोलकर्मियों की जायज मांगों को लेकर ही 4 मार्च को पांडेश्वर क्षेत्र में हड़ताल की नोटिस दिया गया है और हड़ताल श्रमिकों का मौलिक अधिकार है और यह हड़ताल को सफल बनाने के लिये सभी श्रमिकों को एकजुटता के साथ सफल करना है ।

मदारबनी कोलियरी में ट्रामर श्रमिकों के साथ जो प्रबंधन ने किया है उसका जवाब प्रबंधन को देना होगा लुसमैन श्रमिकों के साथ भेदभाव को समाप्त करके प्रबंधन को उनका वाजिब हक देना होगा आवास आवंटन में एक अन्य संगठन से मिलकर पैसा के खेल को बंद करना होगा वर्षों से दूसरे पदनाम में कार्य कर रहे कर्मियों को उसका वास्तविक पदनाम देना होगा खुट्टाडीह ओसीपी में वर्षों से कार्य कर रहे दो कर्मियों को उसका पदनाम देना होगा खदानों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना होगा ।

एचएमएस नेता देवाशीष मंडल गोसाईपद घोष ने भी हड़ताल को कर्मियों के हितों के लिये जायज बताया। अनिल सिंह, श्रीराम राय सिंह, सुबोध मांझी, मदन प्रसाद, सिंह रामेश्वर, कापर स्वपन, मुखर्जी शंकरानन्द, सुरेश पांडेय आदि नेताओं ने अपने अपने यूनिट में हड़ताल को सफलता का वायदा मीटिंग में किया ।

हड़ताल की सफलता को लेकर खुट्टाडीह कोलियरी में भी पिनाकी बनर्जी के नेतृत्व में श्रमिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रमिकों की मांगों को लेकर क्षेत्र में 4 मार्च को होने वाली हड़ताल की सफल बनाने का आवाहन किया ।

Last updated: फ़रवरी 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent