लॉक डाउन और कोरोना जैसी महामारी के दौरान पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मदद करने के लिये पांडेश्वर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी गुरुवार 9 अप्रैल को 500 परिवारों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाद्य सामग्री का वितरण विधायक जितेन्द्र तिवारी की उपस्थिति में किया ।
इस मौके पर विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि हम सभी मिलकर अपनी जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं, वर्तमान समय में देख रहे हैं कि व्यवसायी भी समाज सेवा के लिए आगे आ रहे हैं, लॉक डाउन के कारण उनका व्यापार ठप है, इसके बाद भी वह लोग समाज की सेवा कर रहे हैं, विपरीत परिस्थिति में भी वह लोग समाज सेवा कर रहे हैं, अपने नुकसान की अनदेखी कर स्वतःस्फूर्त गरीब लोगों का अनाज दे रहे, इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूँ ।
उन्होंने कहा कि पांडेश्वर विधानसभा में चिन्हित 40000 परिवारों को अनाज दिया गया। उन्होंने कहा कि पहला वैशाख को नए कपड़े खरीदते हैं और पहनते हैं लेकिन इस बार ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए तृणमूल कॉंग्रेस ने निर्णय लिया है कि पांडेश्वर के प्रत्येक बूथ में जितनी भी विधवा महिलायेंं हैं, उनका सर्वे कर उन सभी महिलाओं को पहला वैशाख तक एक साड़ी और 5 किलो आटा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि मुझे दिल विश्वास है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हम लोग राज्य में जिस तरह से कार्य कर रहे हैं हम लोग कोरोना को मिलकर हराएंगे। इस अवसर पर विधायक के हाथों कई संगठनों और लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिये आपदा राहत कोष के लिये विधायक के हाथों चेक सौंपा पांडेश्वर चैंबर ऑफ कॉमर्स के श्यामपदों भट्टाचार्य और सुरेंद्र वर्मा ने 10 हजार का चेक विधान समिति पाठगार के तरफ से जितेन चटर्जी ने 10 हजार त्राण समिति ने 20 हजार का चेक दिया रेखा गोराई नामक महिला ने 7 हजार अनिरुद्ध तिवारी ने 5 हजार और तापसी दास ने 1 हजार का राशि का चेक सौंपाा विधायक ने राहत आपदा कोष में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये राज्य नेत्री को सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम के दौरान बैधनाथपुर पंचायत के उप प्रधान बासुदेव घोष समेत टीएमसी नेता अनूप चटराज गोपीनाथ नाग समेत अन्य उपस्थित थे ।