Site icon Monday Morning News Network

जब तक बुद्धिजीवी मंच सेवामूलक कार्य करती रहेगी , मैं संरक्षक बना रहूँगा – जितेंद्र तिवारी

मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी से मुलाकात करते हुये बुद्धिजीवी मंच पांडेश्वर प्रखंड के सचिव महफूज आलम, साथ में हैं बुद्धिजीवी मंच के सदस्य सह हिंदी आकदमी आसनसोल नगर निगम के सचिव मनोज कुमार यादव

पांडेश्वर । बुद्धिजीवी मंच पांडेश्वर प्रखंड के सचिव महफूज आलम ने बुद्धिजीवी मंच के संरक्षक और प्रमार्शदाता विधायक जितेंद्र तिवारी से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात करके मंच द्वारा प्रस्तावित 10वीं  और 12वीं  कक्षा में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओंको सम्मानित करने को लेकर विधायक से उपस्थित रहने के लिये आग्रह किया ।

[adv-in-content1]

इस अवसर पर बुद्धिजीवी मंच को और कार्य करने और सामाजिक कार्यों को अंजाम देने के लिये विधायक से राय मांगी गयी. विधायक और पांडेश्वर प्रखंड बुद्धिजीवी मंच के संरक्षक और प्रमार्शदाता जितेंद्र तिवारी ने मंच के सदस्यों से कहा कि बिना स्वार्थ के साथ मंच अपने कार्यों को अंजाम दे रहा है यह खुशी की बात है। इसमें और बढ़ोत्तरी करने की जरूरत है । जो छात्र-छात्राएँ शिक्षा से वंचित है उनको शिक्षा से जोड़ना उनका खर्च उठाने के लिये तैयार रहना सराहनीय कदम है । सरकार के तरफ से भी सहयोग दी जा रही है जो वंचित है उनको चिन्हित करके बताएं ।

कमजोर गरीबों को सेवा करना जैसे कार्यों का अंजाम जब तक दिया जायेगा मैं बुद्धिजीवी मंच का संरक्षक बना रहूँगा और जिस दिन सेवा भावना समाप्त हो जायेगी आपलोग स्वयं इसका देखरेख करेंगे ।

इस अवसर बुद्धिजीवी मंच के सदस्य सह हिंदी आकदमी आसनसोल नगर निगम के सचिव मनोज कुमार यादव भी उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 9th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent