प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69 जन्मदिन पांडेश्वर इलाके में भी भाजपा कर्मियों ने धूमधाम से मनाया । खुट्टाडीह के सुकबाज़ार में जिला महिला मोर्चा की नेत्री सोनाली गिरि के देख-रेख में प्रधानमंत्री का जन्मदिन ओर वृक्षारोपण करने के साथ केक काटा गया और गरीब छात्र-छात्राओंको पढ़न सामग्री वितरण किया गया ।
इस अवसर पर सोनाली गिरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भारत के ही नहीं अब पूरे विश्व में अपनी कार्य क्षमता और अडिग निर्णय लेने वाले के रूप पहचान बनाये है और हमलोगों ने उनकी दीर्घायु के लिये कामना करने के साथ वृक्षारोपण किया, केक काटा और गरीब बच्चों के बीच पाठ्यक्रम सामग्री का वितरण किया ।
इस अवसर अमित पांडेय टीपी बर्नवाल ममता सिंह शंपा बाध्यकर श्रीकांत साव अजय शकुन गोप राजेश रणजीत समेत अन्य उपस्थित थे ।
Last updated: सितम्बर 18th, 2019 by