Site icon Monday Morning News Network

पाण्डेश्वर बीडीओ ने सभी पंचायतों में ई-टेंडर का निर्देश जारी किया

पंचायतों की टेंडर प्रक्रिया में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार पाण्डेश्वर ब्लॉक ने सभी पंचायतों में ई-टेंडर का निर्देश जारी कर दिया है । पाण्डेश्वर ब्लॉक की ओर से सभी पंचायतों को जारी निर्देश में कहा गया है कि काफी दिनों से टेंडर प्रक्रिया को लेकर लोगों की शिकायतें मिल रही थी इसी को देखते हुये सभी वर्तमान एवं भविष्य के टेंडरों को ई-टेंडर किया जाये ।

ई-टेंडर ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें घर बैठे ही कोई भी अपना टेंडर भर सकता है जबकि साधारण प्रक्रिया में टेंडर पत्र को संबन्धित कार्यालय में जमा करना होता है जिसमें कि अक्सर ही धांधली की शिकायत आती है । कई बार कुछ लोग आपसी साँठ-गांठ करके टेंडर भरते हैं और किसी भी अन्य व्यक्ति को टेंडर भरने नहीं देते हैं । गुंडों के सहारे टेंडर भरने वाले को रोका जाता है । कई बार टेंडर खुलने में भी धांधली की शिकायत आती है ।

ऑनलाइन टेंडर भरने से न तो टेंडर जमा करने और न ही खुलने में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना रहती है ।

पाण्डेश्वर में  यह बहुत पहले ही लागू हो जाना चाहिए था लेकिन देर आए – दुरुस्त आए । इस नियम को सभी बाकी बचे कार्यालयों में लागू किया जाना चाहिए ।

Last updated: सितम्बर 28th, 2019 by News Desk Monday Morning