Site icon Monday Morning News Network

वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में कम उपस्थिती से नाराज हुए एजीएम कहा स्वास्थ्य बरकरार रखने की आदत छूट गयी है

पांडेश्वर क्षेत्र का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डालूरबांध के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में हुआ जिसमें क्षेत्र के सभी कोलियरियों के 150 कर्मियों ने भाग लिया ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्र के उप महाप्रबंधक कुमुद मिस्त्री ने झंडात्तोलन करके और मशाल जलाकर किया पूर्व खिलाड़ी उत्तम कुमार लाहा और जौहर चटर्जी ने मशाल को मैदान में लेकर दौड़ा और स्टेण्ड में जलाया ।

इस अवसर पर एजीएम ने कहा कि क्षेत्र की श्रमिकों की संख्या को देखते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले श्रमिक खिलाड़ियों की संख्या बहुत कम होना साफ दर्शाता है कि हमारे श्रमिकों को खेल-कूद करके अपनी स्वस्थता को बरकरार रखने की आदत छूट गयी है।

उन्होंने कहा कि हमारे कर्मियों को ही नहीं सभी को अपनी स्वास्थ्य को अच्छा रखना है तो अपने जीवन में खेल-कूद को एक हिस्सा बनाकर रखने की जरूरत है तभी हम अपनी उम्र को ता उम्र तक बरकरार रख सकते है ।

एजीएम भाग लेने वाले सभी श्रमिक खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कम संख्या होने के बाद भी खेल का प्रदर्शन अच्छा करे ताकि होने वाले सेंट्रल स्पोर्ट्स अपनी स्थान पक्का करके क्षेत्र का नाम रौशन कर सके।

इस अवसर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम डीजीएम कृष्णा प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक बीड़ी सिंह, फनिद्र सिंह, अनिरुद्ध साहा के अलावा मजदूर नेता एसएन प्रसाद बीड़ी विश्कर्मा डी चटर्जी, आरएस यादव, उत्तम मंडल, सिस्टा के केदार राम के अलावा कई अधिकारी श्रमिक उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent