Site icon Monday Morning News Network

पांडव मन्दिर के समीप मकर संक्रांति मेला का उद्घाटन

अजय नदी के किनारे पांडव मन्दिर के पास मकर संक्रांति मेला का उद्घाटन होने के साथ ही भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ मेला में उमड़ने लगी है। रामनगर उनयन समिति के देखरेख में लगने वाले इस मेला का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय, प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, थाना प्रभारी मनोरजंन मण्डल, सभापति मदन बाउरी, गीता भवन के स्वामी सत्यानन्द जी महाराज की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित और झंडातोलन करके किया गया।

इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि अजय नदी के किनारे लगने वाले मकरसंक्रांति मेला का इतिहास बहुत पुराना है और यह धार्मिक दृष्टि से भी महत्त्व रखता है, इसका उल्लेख पुस्तको में मिलता है, मकर संक्रांति मेला के साथ स्नान करके पांडव मन्दिर में दर्शन और दान पुण्य का बहुत बड़ा महत्त्व है।

क्षेत्र के जीएम ने कहा कि मेला में आकर एक अलग प्रकार की अनुभूति हुई और पांडव मन्दिर का इतिहास तो धार्मिक है। उन्होंने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी। यहाँ बता दे कि आज भी पांडव मन्दिर और आसपास में कोई विकास नहीं हुआ है, उद्घाटन के समय नेता और जन प्रतिनिधि आते है घोषणा करते है लेकिन इस ऐतिहासिक धरोहर का विकास तो दूर पर्यटन स्थल भी घोषित कराने में किसी ने पहल नहीं किया।

Last updated: जनवरी 15th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent