Site icon Monday Morning News Network

पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा पर निकली कलश यात्रा

मधुपुर: कुम्हारटोली भेड़वा स्थित व्यापर मण्डल के पीछे नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

कलश यात्रा पुल पार दुर्गा मंदिर प्रागण से आचार्य अशोक पण्डित, नन्द लाल पांडेय, मन्तोष पांडेय,रघुनाथ पांडेय व पिंकू पांडेय के द्वारा मन्दिर परिसर से गणपति पूजा कर डालमिया कुप से जलयात्रा विधि से नव्वर्धनि कलश का पूजन मंगलाचरण व शंखनाद के बीच 208 महिलायेंं व कुवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा का शुभारंभ किया. जो जल लेकर कन्याएं व श्रद्धालु नगर का भ्रमण करते हुए नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुँची। इसके बाद कलश स्थापना की गई.

इसके साथ अखण्डपाठ शुरू हुआ .श्री हनुमते नम: नम:, के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा. जगह-जगह पर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शर्बत,पानी व चॉकलेट दिया गया. कलश यात्रा को लेकर प्रशासन भी साथ रहे.

गुरुवार से अखण्डपाठ का शुरूआत किया जाएगा. शुक्रवार को नवनिर्मित मंदिर में पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा व मन्दिर का उद्घाटन के साथ प्रसाद वितरण के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम को समापन किया जाएगा.

मौके पर सुरेश पासवान,सुभाष डालमिया,संतोष शर्मा, संतोष पण्डित,विकास गुप्ता,गौतम रवानी,उमेश,पप्पू लछिरामक, सुनील जयसवाल,महेश लछिरामक,संजय डालमिया,विकास गुप्ता,गौपी वर्मन,उदय शर्मा,पप्पू यादव,अवनि भूषण,सचिन रवानी,पिंकू चौधरी, अनमोल शर्मा,आदित्य लछिरामक समेत सैकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा में उपस्थित थे.

Last updated: अप्रैल 17th, 2019 by Ram Jha