Site icon Monday Morning News Network

पंचायती राज्य सम्मेलन में भाजपा पर जमकर बरसे मंत्री अरुप विश्वास

नरेंद्र मोदी नही प्रधान मंत्री का नाम नरेंद्र भाषण मोदी होना चाहिए..क्योकि उन्होंने जनता को भाषण के सिवा और कुछ नही दिया उक्त बातें पश्चिम बंगाल सरकार के खेल सह पी डब्लू डी मंत्री अरुप विश्वास ने गुरुवार को बाराबनी विधानसभा स्थित लालगंज हाटतोला में पंचायती राज्य सम्मेलन के दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओ को रोजगार देने का वादा क्या हुआ, यहाँ के जनता को बरगलाने में बाबुल सुप्रियो ने कोई कसर बाकी नही छोड़ी। परन्तु क्या हुआ जो छात्र 365 दिन पढ़ाई करेगा उसका रिजल्ट क्या होगा यह आप सभी जानते होंगे।

गरीबों के दुख दर्द को समझने के लिए उनके बीच रहना पड़ता है : अरूप विश्वास

पश्चिम बंगाल में माँ-माटी-मानुष की सरकार ने कन्या श्री से बेटियों का उत्थान किया। साथ ही सबुज साथी, युवा श्री, जोल भरो जोल धोरो, योजना से लोगों की चेहरों पर मुस्कान है। गरीब के बच्चे नंगे पांव स्कूल न जाये, कोई बच्चा फटा पुराना ड्रेस न पहनें ये किसने देखा गरीबों के दुख दर्द को समझने के लिए उनके बीच रहना पड़ता है। ना कि दिल्ली की कुर्सी पर बैठ कर बंगाल के लिए मगरमच्छ की आँसू बहाना। आज आप जनता के विकास के लिए सम्मेलन है। साथ ही महिलाओं के योगदान से ही गांव  का विकास सम्भव है।

विरोधी पार्टियों को एक भी सीट नही मिलना चाहिए : अरूप विश्वास

उन्होंने आगामी पंचायत निर्वाचन पर जोर देते हुए कहा विरोधी पार्टियों को एक भी सीट नही मिलना चाहिए। उन्होंने तृणमूल नेता और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी को घर-घर पहुँच, जन समस्या  से अवगत होकर उसका त्वरित निदान करना है। अन्यथा वो कितना भी बड़ा नेता हो तृणमूल को उसकी जरूरत नही,

वाम  और राम की राजनीति से जनता त्रस्त : जितेंद्र तिवारी

सचाई की राह पर चलने वालों को किसी डर नही होता । पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के  अनुसरण  मात्र से ही आप एक सच्चे नेता बन सकते है। उक्त बातें आसनसोल नगर निगम मेयर सह पांडेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल नेताओ तथा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि गरीब की रोटी से खेलने वाली पार्टी का नाम भाजपा है।  पार्टी विचार धारा से त्रस्त लोग जो ममता बनर्जी के नेतृत्व में जन सेवा करना चाहते है। उन्हें तृणमूल गले लगाने का आह्वान करती है।

कई दिग्गज नेता थे एवं कर्मी मौजूद थे

पंचायती राज्य सम्मेलन के इस  विशाल जनसभा के दौरान  मौके पर पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष बी शिवदासन दासू, छात्र परिसद सभापति अशोक रुद्र, कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी, बराबानी विधायक बिधान उपाध्याय, सभधिपति बिस्वनाथ बाउरी, ए डी डी ए प्रमुख सह विधायक आसनसोल दक्षिण तापोश बनर्जी, अभिजीत घटक, सह सभाधिपति सुधाकर कर्मकार, मेयर दुर्गापुर दिलीप अगस्ति, भतार विधायक सुभाष मंडल, जिला कार्यकारी संपादक उत्तम मुखर्जी, सलानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान, अबु कुनैन, समेत क्षेत्र के दर्जनों तृणमूल के दिग्गज नेता समेत हजरों की संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 7th, 2017 by Guljar Khan