Site icon Monday Morning News Network

विधान उपाध्याय ने क्यों कहा कि गला में जूता बांध कर घूमेंगे …..

विजया सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते

पंचायती चुनाव के बिगुल के साथ विजया सम्मलेन

कल्याणेश्वरी: पश्चिम बंगाल पंचायती चुनाव के मद्देनज़र रविवार को सलानपुर तृणमूल कांग्रेस की और से रूपनारायणपुर स्थित नान्दनिक हाल सभागार में विजया  सम्मलेन में चुनावी बिगुल फूका गया| सम्मलेन में सलानपुर प्रखण्ड के 11 पंचायत के तृणमूल नेता, तथा कर्मियों ने हजारों की संख्या में भाग लिया, जहा पार्टी समर्थकों को आगामी पंचायत चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने साथ ही विरोधी पार्टियों को परास्त करने की नीतियों पर भी मंथन किया गया | विदित हो की सलानपुर प्रखण्ड के 11 पंचायत पर फिलहाल तृणमूल का कब्ज़ा है, जबकि बाकि देन्दुवा, व सलानपुर दो पंचायत में माकपा का कब्ज़ा है| किन्तु इस बार सभी पंचायतों पर कब्ज़ा करने के लिए तृणमूल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है|

टिकट लेने या दिलवाने की होड़ से दूर रहने की चेतावनी

कर्मियों को संबोधित करते हुए बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्रिय नेता टिकट लेने या दिलवाने की होड़ में न रहे, एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह पार्टी हित के लिए कार्य करे, उन्होंने कर्मियों व नेताओ को चेताते हुए कहा कि गुटबाजी करने वाले नेता या अपने बूथ से चुनाव हारने वाले नेताओ की नेतागिरी ख़त्म का दी जाएगी| रही बात टिकट देने की वो पार्टी निर्णय लेगी जो अंतिम और सर्वमान्य होगी| लक्ष्य एक ही है 11 पंचायत पर हर हाल में जीत का परचम लहराना, जनता पर पूर्ण विश्वास है, वो सलानपुर के स्वर्णिम विकास के लिए तृणमूल को ही प्राथमिकता देगी| परिणाम स्वयं देख सकते है लोग, जिन 9 पंचायत में तृणमूल है वहाँ की फिजा कुछ और ही है| बाकि दो पंचायत सलानपुर और देन्दुआ को माकपा ने लूटकर नर्क बना दिया है| जरुरत है कार्यकर्ताओ को निष्ठा पूर्वक जनता तक पहुँचने की|

किसी भी सरकारी योजना में एक रुपया भी नहीं लिए हैं : विधान उपाध्याय

उन्होंने विकास के नाम पर विरोधियों तथा आम लोगो को चैलेंज करते हुए कहा कि सरकारी योजना, सड़क, इन्दिरा आवास या अन्य किसी भी योजना से में एक रूपए भी नहीं लेता हूँ, अगर कोई साबित कर दे तो विधान उपाध्याय गला में जूता डाल कर घूमेगा ये मेरा वचन है| साथ ही कोई क्षेत्रिय नेता अगर आपसे योजना दिलाने के नाम पर पैसा मागता हो तो मुझे बताएं त्वरित कार्यवाही होगी, जनता का पैसा जनता को मिले यही माँ-माटी-मानुष सरकार की पहचान है| मौके पर सलानपुर पंचायत समिति सभापति स्यामल मजुमदार, सलानपुर ब्लाक अध्यक्ष मो० अरमान, युवा नेता भोला सिंह, जे पी सिंह, तृणमूल महिला नेत्री जमुना समादर, असीम घोस, अपर्णा रॉय, समेत भारी संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे|

 

Last updated: नवम्बर 5th, 2017 by Guljar Khan