टिंकू तिवारी और मंटू मियाँ कर रहे थे झगड़ा, समझाने गए टिंकू मियाँ की जबर्दस्त पिटाई , बचाने गए रंजीत कुमार को भी पीटा
पांडेश्वर । श्यामला पंचायत के श्यामला ऑफिस धौड़ा में टिंकू तिवारी नामक व्यक्ति से झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने के क्रम में पंचायत सदस्य टिंकू मियाँ को जमकर पीट दिया गया । खबर पाकर पहुँची पांडेश्वर थाना ने पंचायत सदस्य के बयान पर कार्यवाही शुरू की ।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि श्यामला के ऑफिस धौड़ा में रहने वाले टिंकू तिवारी के साथ किसी बात को लेकर मंटू मियाँ के घर वालों के साथ बहस हो रही थी । इसी बीच श्यामला पंचायत के सदस्य टिंकू मियाँ ने जाकर मामला को जानने का प्रयास किया ही था कि मंटू मियाँ के घरवालों ने मिलकर पंचायत सदस्य टिंकू मियाँ को पिटाई शुरू कर दिया ।
टिंकू मियाँ को छुड़ाने गये रंजीत कुमार नामक व्यक्ति को भी सर में चोटे लगी है । बताया जाता है कि संजू मियाँ, जहाँगीर आलम, झपू मियाँ समेत अन्य ने मिलकर पंचायत सदस्य को पीटा है और इससे पहले भी पंचायत सदस्य को इनलोगों के साथ मारपीट की घटना हुई है । थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल ने बताया कि पंचायत सदस्य के साथ मारपीट की घटना हुई है और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपियो की धर-पकड़ शुरू कर दिया ।

