Site icon Monday Morning News Network

बज गयी प0 बंगाल पंचायत चुनाव की घंटी तीन चरणों में होंगे चुनाव

पंचायत चुनाव की घोषणा

दुर्गापुर-: शनिवार के दोपहर राज्य के चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की घोषणा की । राज्य में तीन चरणों में चुनाव होना है । राज्य के पश्चिम बर्धमान में एक मई को पहला चरण में मतदान होने की घोषणा चुनाव आयोग ने की है । राज्य के चुनाव आयोग ने विज्ञापित जारी कर पंचायत चुनाव की घोषणा की जिसमें सभी जिला शासक को दो अप्रैल को पंचायत चुनाव का विज्ञापित जारी कर पंचायत चुनाव की घोषणा करने का आदेश दिया गया है ।

दुर्गापुर महकमा में 9 लाख 56 हजार 872 मतदाता मतदान करेंगे, नौ अप्रैल को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख दी गयी है। 11अप्रैल को स्कूटनी, 16 अप्रैल को नामांकन वापस लेने का तारीख दी गयी है । एक मई को मतदान। यदि किसी बूथों में गड़बड़ी होने की शिकायत मिलने पर तीन मई को दोबारा से मतदान होगा। मतदान की गिनती आठ मई को रखा गया है।

चुनाव की घोषणा के बाद ही दुर्गापुर महकमा शासक शंख सतारा के नेतृत्व में पांडेश्वर,अंडाल,दुर्गापुर फरीदपूर,और काकसां ब्लॉक  पदाधिकारी , पंचायत समिति अध्यक्षों को लेकर बैठक की गई । बैठक में विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की  गई। श्री सातरा ने कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा हो गयी है इसलिए कोई भी नया काम या शिलान्यास पंचायत इलाके में नहीं होगा । दुर्गापुर महकमा प्रशासन पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को प्रयासरत है| दुर्गापुर महकमा में अंडाल, पांडेश्वर, कांकसा एवं दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक पड़ता है|

वर्ष 2018 मतगणना के अनुसार के अनुसार होंगे चुनाव

विभिन्न ब्लॉकों में जिला परिषद सीटों की संख्या

दुर्गापुर-इस बार के पंचायत चुनाव में कांकसा जिला परिषद 1 नंबर सीट एससी एवं जिला परिषद 2 नंबर सीट ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है| पांडेश्वर जिला परिषद 3 एवं 4 नंबर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है| दुर्गापुर-फरीदपुर जिला परिषद 5 नंबर सीट जेनरल जबकि जिला परिषद 6 नंबर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है| अंडाल जिला परिषद 7 नंबर सीट जेनरल, जिला परिषद 8 नंबर सीट एससी जबकि जिला परिषद 9 नंबर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है|

विभिन्न ब्लॉकों में पंचायत समिति सीटों की संख्या

दुर्गापुर-इस बार के पंचायत चुनाव में कांकसा पंचायत समिति में 21, पांडेश्वर पंचायत समिति में 18, दुर्गापुर-फरीदपुर पंचायत समिति में 17 एवं अंडाल पंचायत समिति में 22 सीटें हैं| इस तरह से देखा जाए तो 4 पंचायत अंतर्गत पंचायत समिति की सीटों की कुल संख्या 78 है|

विभिन्न ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सीटों की संख्या

दुर्गापुर-इस बार के पंचायत चुनाव में कांकसा ब्लॉक अंतर्गत 7 ग्राम पंचायत अंतर्गत 132, पांडेश्वर ब्लॉक अंतर्गत 6 ग्राम पंचायत अंतर्गत 112, दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक अंतर्गत 6 ग्राम पंचायत अंतर्गत 88 एवं अंडाल ब्लॉक अंतर्गत 8 ग्राम पंचायत अंतर्गत 146 ग्राम पंचायत सीटें हैं| इस तरह से देखा जाए तो 4 ग्राम पंचायत अंतर्गत कुल 478 ग्राम पंचायत सीटें पर चुनाव होगा|

Last updated: मार्च 31st, 2018 by Durgapur Correspondent