Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर प्रखंड सभागार भवन में प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति की बैठक, मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को जोड़ने की बात कही गई

मधुपुर 10 अगस्त । मधुपुर प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गई जिसमें मधुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार झा ने वर्ष 2020-21 में ली गई मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों पर बारीकी से बारी-बारी पंचायत सेवक और रोजगार सेवक से विस्तार पूर्वक जानकारी मांगी और अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया । साथ ही ऐसे कार्य जिसमें ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिल सके इस पर ध्यान देने को कहा जिससे मजदूरों को रोजगार मिल सके और रोजगार से जोड़ा जा सके।

गरीबों ओर जरूरत मंदो को मदद मिल सके, उन्हें पुख्ता मकान उपलब्ध कराने की कोशिश करें क्योंकि सरकार की मंसूबा है कि हर एक गरीब जरूरतमंद का अपना पक्का मकान हो, हर खेत में हो पानी इसके तहत बागबानी लगाओ मंसूबा के तहत हरगाँव पंचायत में बागवानी लगाने का कार्य किया जा रहा है खाली पड़ी जमीनों पर बागवानी लगाएं और पानी रखो हरियाली लाओ अभियान के तहत भी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराए और किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए तालाब निर्माण सिंचाई कूप निर्माण ज्यादा से ज्यादा ले ताकि खेतों में हरियाली लाया जा सके ।

मौके पर बीपीओ सहायक मोहम्मद अख्तर, पंचायत समिति सदस्य आमना खातून, मोहम्मद इकराम, अजय सिंह, जितेंद्र दास, चंद्र लाल, मतीन अंसारी, उर्मिला देवी, सविता देवी, बाबुल मियाँ, राजेश रजवाड़ा, जुबेदा परवीन, जूली देवी, मोहम्मद परवेज, अब्दुल कादिर सभी पंचायत सेवक रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 10th, 2020 by Ram Jha