Site icon Monday Morning News Network

पंचायत समिति द्वारा नियोजन के लिए धरना पर बैठे लोगों पर मारपीट एवं झूठे मुकदमे कर परेशान करने का प्रशासन पर लगया आरोप

बलियापुर के छाताटाड़ पंचायत राजीव गाँधी सेवा केंद्र सह पंचायत सचिवालय परिसर में नशा उन्मूलन महिला समिति के अध्यक्ष सुंदरी देवी ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अपनी हक के लिए शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे थे, उस पर जिला प्रशासन के द्वारा झूठा मुकदमा में फंसाया गया और उसके साथ मारपीट की गई और कल ही माफिया तत्व के लोगों के द्वारा दिन के उजाले में गोली चलाने की घटना एवं मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस क्या कर रही है, पुलिस सिर्फ निर्दोषों को फँसाने के अलावा और कुछ करना आता है कि नहीं पुलिस को चाहिए कि वैसे अपराधी तत्व के लोगों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्यवाही करें ,और निर्दोष ग्रामीणों को फंसाने का प्रयास ना करें ,ग्रामीणों की जमीन इस करखाना बनाने में गया है , इसलिए उनका हक बनता है कि उनको नियोजन यह मिलना चाहिए, इसके लिए हम लोग हमेशा आंदोलनरत है, और हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं ,अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे और लेंगे।

प्रेस वार्ता में शामिल लोग समिति के अध्यक्ष सुंदरी देवी, नीतू देवी, आला देवी ,सपना देवी ,फुल कुमारी देवी, पूर्णिमा देवी ,सविता कुमारी ,उदय, मनोज ,संजीत कुमार ,राजीव कुमार आदि लोग शामिल थे।

Last updated: जनवरी 18th, 2021 by Arun Kumar