उखड़ा -अंडाल प्रखंड के खांद्रा ग्राम पंचायत के विश्वेश्वरी खांद्रा कोलियरी मैं सीपीआईएम पार्टी में पंचायत सदस्य उम्मीदवार रमा नाथ दत्ता अर्पणा धिवर नीता दत्ता के घर पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के द्वारा घर पर हमला कर दो चक्का वाहन में तोड़फोड़ करने के विरोध में सीपीआईएम पार्टी की ओर से खांद्रा में रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर उपस्थित सीपीआईएम दामोदर नॉर्थ एरिया के सचिव अंजन बक्शी एवं पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के सदस्य देबो मिता सरकार ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में सीपीआईएम पार्टी की ओर से सभी पंचायत सीटों पर हमारे पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं जिसे देखकर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है इस कारण सभी उम्मीदवारों को धमकाने चमकाने एवं उसके घर पर हमला करने की साजिश की जा रही थी और आज हमला कर भी दिया गया इसके खिलाफ हम लोगों मैं व्हाट्सएप के जरिए अंडाल थाना के प्रभारी एवं चुनाव आयोग को इस घटना की शिकायत की है शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया इस कारण हम लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर हमारे उम्मीदवारों एवं उनके परिवार वालों की सुरक्षा की मांग की अंत में प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद विरोध प्रदर्शनसमाप्त हुआ
पंचायत चुनाव से पहले सीपीआईएम और भाजपा के प्रत्याशियों के घर पर हमला का आरोप, विरोध में सड़क जाम

Last updated: जून 19th, 2023 by