Site icon Monday Morning News Network

Panchayat Chunao ko lekar TMC ki vishal Jansava

 

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा के बहुला पंचायत स्थित प्योर जामबाद कोलियरी के समीप सोमवार की संध्या बहुला अंचल टीएमसी की विशाल जनसभा हुई। यहां हजारों की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे। यहां जोड़ासांको विधानसभा के विधायक सह टीएमसी हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष विवेक गुप्ता अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। जनसभा से पहले शाम करीब पांच बजे बहुला से सभा स्थल तक टीएमसी प्रत्याशियों के प्रचार में शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो हुआ। जिसमे पांडवेश्वर विधायक व टीएमसी जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, जिला परिषद की पांच नंबर सीट से उम्मीदवार अनुभा चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। बिना शोर-शराबा के हुए इस रोड शो में माइक के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को बताते हुए जनता से टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
जिसके बाद देर शाम पांडवेश्वर के बेनियाडीह में टीएमसी की दूसरी जनसभा हुई। जनसभा से पहले यहां भी रोड शो हुआ जिसमें उपस्थित टीएमसी नेताओं ने जनता से टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ::

Last updated: जून 25th, 2023 by UJJWAL KUMAR SINGH