Site icon Monday Morning News Network

पंचायत ऑडिट करने गयी टीम ने बीडीओ को कुर्सी से उठाया, हुआ हंगामा

हंगामा करते लोग

मधुपुर -प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मनरेगा सोशल आडिट टीम के सदस्यों से मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप के बाद काफी देर तक हल्ला हंगामा होता रहा ।

ऑडिट टीम के सदस्य ने बीडीओ को कुर्सी से उठने के लिए कहा

प्रखंड सभागार में सोशल ऑडिट के दौरान बीडीओ रश्मि रंजन मंच में लगे कुर्सी पर आ कर बैठी थी। इस क्रम में सोशल आडिट टीम का सदस्य गौतम ने आकर उनसे परिचय पूछा और बीडीओ को कुर्सी से उठ कर अन्यत्र बैठने को कहा । इस बीच वहाँ उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि दंग रह गए। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर रंजन झा की टीम के सदस्य गौतम से बकझक होने लगी । धक्का-मुक्की के बाद टीम के सदस्य को कुर्सी पर बैठा दिया गया । इस बीच सभागार में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना पर एसडीओ एन के लाल पहुँचे और रंजन झा को कड़ी फटकार लगाते हुए सोशल आडिट टीम के सदस्यों को समझा-बुझाकर शांत किया।

काफी मान -मनौवल के बाद माने ऑडिट टीम

इस बीच सोशल आडिट टीम के सदस्य गौतम कुमार साह ने तबीयत खराब होने की बात कहकर सोशल ऑडिट को स्थगित करने की बात कही। सोशल आडिट टीम में शामिल विक्रम कुमार ,शंकर दास, खूब लाल शाह ने संबंधित वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही कराने की बात कही । इस पर एसडीओ एन के लाल ने तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल उन्हें भेजा जहाँ डॉक्टर सुनील कुमार मरांडी ने स्वास्थ्य जाँच किया । मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार पहुँच गए और लोगों को समझा कर शांत कराया।

डॉ० रंजन कुमार झा ने दी सफाई

डॉ० रंजन कुमार झा ने कहा कि सोशल आडिट टीम में एक ज्यूरी सदस्य के रूप में शामिल थे । टीम के सदस्य गौतम कुमार साह ने बीडीओ रश्मि रंजन से दुर्व्यवहार करते हुए कुर्सी से उठाने लगे। इसी क्रम में बकझक हुई। मेरे ऊपर मारपीट का आरोप गलत है मामले को वरीय अधिकारियों से अवगत कराया हूँ ।

क्या कहती हैं बीडीओ

रश्मि रंजन ने कहा सोशल ऑडिट टीम के एक सदस्य द्वारा मिसबिहेव किया गया था ।लेकिन मामले को शांत करा कर प्रखंड के 12 पंचायतों का सोशल ऑडिट किया गया।

क्या कहते हैं एसडीओ

SDM एन के लाल ने कहा सोशल ऑडिट के दौरान हंगामा की शिकायत मिलने पर वहाँ पहुँचे और मामले को शांत करा कर सोशल आडिट आरंभ कराया पूरे मामले की वीडियोग्राफी देख कर जाँच रिपोर्ट उपायुक्त को भेजा जाएगा।

Last updated: जुलाई 14th, 2018 by Ram Jha