Site icon Monday Morning News Network

डकैती की फिराक में आये पांच अंतराज्य अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

गिरफ्तार अपराधी और जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

पेट्रोल पंप में डकैती की फिराक में आये थे

पुरुलिया -पुरुलिया जिला के सीमा पर स्थित पोड़ाडीहा गाँव के पास चेक नाका पर चेकिंग के दौरान रविवार की रात 5 असामाजिक तत्वों को पुलिस ने पकड़ा। उनके पास से पुलिस ने 3 पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में पुरुलिया पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया ने बताया कि ये सांतुड़ी थाना के जगरनाथडीह में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर डकैती की फिराक में आये थे। इनके पास से दो एक शटर पाइप गन, एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल तथा 11 राउंड कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस को एक बड़ा भुजाली और एक चाकू भी इनके पास से मिले हैं।

उनके इन्तेजार में थी पुलिस

पुलिस को बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की एक टाटा सूमो पर सवार कुछ असामाजिक तत्वों के सांतुड़ी थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस ने सड़क पर लोहे का गार्ड लगाकर कर उनका इंतजार करने लगी। इस बीच टाटा सूमो के करीब आते ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की । सूमो बांकुड़ा जिला के सालतोड़ा से मधुकुंडा की ओर जा रही थी। पुलिस को देखते ही वे लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा। जाँच के बाद उनके पास से पुलिस को 3 पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोगों में पुरुलिया के पाड़ा थाना के भागाबाँध के गोविंद दे, जमशेदपुर के मानगो थाना के दिघुतो के 24 वर्षीय मनीष कुमार श्रीवास्तव तथा रोहित कुमार गुप्ता,झारखंड उलीडीह थाना के सांका साल 5 नंबर रोड निवासी 24 वर्षीय आलोक शर्मा, झारखंड टिस्को क्वार्टर के विजय मुंडा हैं, पूछताछ में उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर में मोटर साईकिल छिनतई, केबुल चोरी आदि कई घटनाओं में लिप्त होने की बात पुलिस को बताया है। सांतुड़ी पुलिस ने झारखंड पुलिस से सम्पर्क कर इनके बारे में जानकारी मांगा है।

पेट्रोल पंप की रेकी कर चुके थे

पुलिस को पूछताछ के दौरान इनलोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप की रेकी की थी। यहाँ सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा पाकर डकैती की योजना थी। इसलिए वे यहाँ आए थे। पुलिस इनसे यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि इनका पुरुलिया कि घटनाओं के साथ कोई संबंध है कि नही। इस बीच पुलिस पकड़े गए 5 लोगों में से जिनके पास से हथियार बरामद हुए हैं उन तीनों को पूछताछ के लिए 5 दिनों के रिमांड की मांग की है। पुलिस को विश्वास है कि व्यापक पूछ ताछ के बाद इनसे किसी बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है ।

Last updated: जुलाई 2nd, 2018 by News Desk