Site icon Monday Morning News Network

पाली सती दादी धार्मिक संस्था की वार्षिक बैठक संस्था के सभागार में आयोजित

पाली सती दादी धार्मिक संस्था की वार्षिक बैठक संस्था के सभागार में आयोजित हुई । संस्था के पदाधिकारी सुरेश बगड़िया ने कहा कि राजस्थानी समाज के लोहिया परिवार एवं बागड़िया परिवार की कुलदेवी पाली सती दादी है।

भक्तों पर दादी की अपार कृपा को देखते हुए रानीगंज शहर के अमृत कुंज आश्रम के पास एक भव्य मंदिर निर्माण करने की योजना की गई है , जहाँ शाकंभरी देवी एवं पाली सती दादी का भव्य मंदिर एक साथ होगा पूरे शिल्पाँचल में इस मंदिर को जागृत मंदिर के रूप में भक्तगण जानेंगे ।

इस मौके पर संस्था के पवन बगड़िया ने कहा कि पाली सती दादी का नवम महोत्सव गुरुवार 7 नवंबर को कन्हैयालाल भगवानदास श्रॉफ स्मृति भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें फूलों के अभिषेक के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी, उसके पश्चात संगीतमय मंगल पाठ मैं महिलायेंं हिस्सा लेगी ।

शाम के समय विराट भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें गिरिडीह से विख्यात कलाकार आकाश परिचय, उत्तर प्रदेश के कलाकार निखिल साहू एवं शिल्पाँचल के मशहूर भजन गायक विवेक बगड़िया भजनों की अमृत गंगा की वर्षा करेंगे ।

कार्यक्रम के चेयरमैन साकेत बगड़िया ने कहा कि पाली सती दादी वार्षिक महोत्सव के अवसर पर कुलदेवी का अलौकिक श्रृंगार, भजन कीर्तन, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा । वार्षिक बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे रवि लोहिया, कमल लोहिया, विवेक बगड़िया एवं संस्था के कई पदाधिकारी ।

Last updated: नवम्बर 5th, 2019 by Raniganj correspondent