Site icon Monday Morning News Network

सेल्फी विथ आंगनबाड़ी कैंपेन की राज्यस्तर पर भी वाहवाही, 5 केंद्रो की प्रतिदिन होगी जाँच

chhatarpur sdm meeting on success of selfie with anganwadi

बैठक करते अनुमंडलाधिकारी

आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित सुचारु संचालन के लिए प्रतिबद्ध है -अनुमंडल पदाधिकारी ।

पलामू: कुछ दिनों पहले शुरू की गई कैंपेन सेल्फी विथ आंगनबाड़ी ने जिला ही नहीं राज्यस्तर पर भी वाहवाही बटोरी है । लगातार मिल रही कमियों को समीक्षा हेतु आज अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने बलबिकास परियोजना पदाधिकारी , अंचल अधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी , तथा सभी पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की और अनियमित रूप से संचालित केंद्रो के सेविकाओं पर करवाई की बात कही । सभी पर्यवेक्षिका को नियमित रूप से 5 केंद्रो की प्रतिदिन जाँच के निर्देश दिए । लगातार बंद पाये जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रो को सेविकाओं की मानदेय काटने के निर्देश दिए । साथ ही सभी मीडिया बंधु तथा शहर के जागरूक लोगों भी अपील की कि वे इस कैंपेन को सुदृढ़ करने हेतु अपना योगदान देे।

यह भी पढ़ें

छत्तरपुर में शुरू हुई अनोखी पहल – सेल्फी विथ आंगनबाड़ी

Last updated: मार्च 16th, 2019 by News Desk Monday Morning