Site icon Monday Morning News Network

पलामू में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

पलामू: पांडु थाना क्षेत्र के चमरदाहा में पुलिस और टीपीसी के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने टीपीसी के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री, वर्दी, मोबाइल, पिट्ठू समेत अन्य चीजें बरामद की हैं।

पलामू एसपी इंद्रजीत महथा, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, हुसैनाबाद डीएसपी विजय कुमार इलाके में कैंप कर सर्च अभियान चला रहे हैं । एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपीसी के नक्सली इलाके में हैं। इसी सूचना पर महूदंड पिकेट पर  तैनात जवानों के साथ मिलकर बड़ा अभियान शुरू किया गया।

पुलिस जैसे ही चमरदाहा जंगल पहुँची, नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। करीब एक घंटे तक फायरिंग होती रही। एसपी ने बताया कि मौके से दो को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है वह इलाका घने जंगल पहाड़ों से घिरा हुआ है।

Last updated: मार्च 10th, 2019 by News Desk Monday Morning