Site icon Monday Morning News Network

फूड सेफ्टी विभाग ने कई होटलों में किया औचक निरीक्षण, नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा

food safety inspection in palamu hotels

होटल की जांच करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी

पलामू: लोकसभा चुनाव तथा होली के मद्देनजर फूड सेफ्टी विभाग ने पलामू जिले के प्रमुख होटलों में औचक निरीक्षण किया । जिनमें शहर के मुख्य होटल मानसरोवर , लजीज ,जैन , शिवम् थे ।फूड सेफ्टी विभाग के टीम के सदस्यों ने होटल में पहले से बना कर रखी मिठाईयाँ और खाने के सामानों की शुद्धता की जाँच की तथा इनमें प्रयोग कच्ची सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जाँच की गयी।

होटल में मौजूद कुछ सामग्रियों को जब्त कर जाँच के लिए रांची भेजा गया । बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी । जाँच फूड सेफ्टी अधिकारी यूपी सिंह के नेतृत्व में हुई साथ ही जाँच टीम में शहर थाना के उपेन्द्र राय , स्वास्थ्य विभाग के नईम इत्यदि मौजूद रहे ।

Last updated: मार्च 16th, 2019 by News Desk Monday Morning