Site icon Monday Morning News Network

पाकिस्तानी टैंकों को नष्ट करने वाले वीर अब्दुल हमीद का बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया

अब्दुल हमीद फाउंडेशन ने पाकिस्तानी टैंको को नष्ट करनेवाला बलिदानी अब्दुल हमीद का बलिदान दिवस मनाया

झरिया । वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शमीम शाह एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शहजादी खातून के नेतृत्व में फुसबंगला स्थित आशीर्वाद भवन में रविवार को परमवीर चक्र से सम्मानित बलिदान अब्दुल हमीद की 60 वीं शहादत दिवस मनाई गई। इस दौरान आयोजित समारोह की शुभारंभ फाउंडेशन के महासचिव डॉ महमूद आलम, झारखंड सरकार के चुनावी आइकॉन श्वेता किन्नर,झामुमो नेता सपन बनर्जी, बलिदान जवान शशिकांत पांडेय के पिता राजेश्वर पांडेय,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता देवी ने संयुक्तरूप से द्वीप प्रज्वलित कर तथा बलिदानी अब्दुल हमीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस दौरान फाउंडेशन की ओर से सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शमीम शाह तथा संचालन शिवकुमार यादव ने किया । मुख्य अतिथि डॉ महमूद ने बलिदानी अब्दुल हमीद की भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान अमेरिका के सहयोग से बुजदिल की तरह युद्ध करने उतरे पाकिस्तानी सेना के तोपों की टैंको को जांबाजी से नष्ट करने तथा युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त होने की वीर गाथा से लोगो को अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने सरकार से पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने वाले बलिदानी अब्दुल हमीद को भारतरत्न देने तथा सरकारी अस्पतालों का उनके नाम से नामांकरण करने की मांग किया । उन्होंने कहा कि हमलोग भले ही अलग अलग धर्मो में बंटे है मगर राष्ट्र की मातृभूमि की सुरक्षा के मुद्दे पर हमसब एक है और हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार है। मौके पर प्रदेश महासचिव मो शाहिद,मो हैदर, मासूम अली,दिलीप साव,मो कलाम,इम्तियाज अंसारी,शबनम परवीन,रेखा देवी, प्रवीण सिंह आदि थे।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: सितम्बर 22nd, 2025 by Arun Kumar