Site icon Monday Morning News Network

चौपारण प्रखंड में रमजान का पाक महीना जुमे के दिन से शुरू

चौपारण प्रखंड में रमज़ान का पाक महीने की शुरुआत जुमे के दिन से शुरू हुआ है, और रमजानुल मुबारक का चांद देख कर तरवीह शरीफ की नमाज़ का आगाज किया गया। अल्लाह ने हमे यह नसीब आता फरमाया है। हम खुशनसीब हैं। उक्त बातें कमलवार के इमाम मौलाना मोहम्मद मिन्हाज कासमी ने कहा। रमज़ान का पहला दिन और जुमा की वजह से मस्जिदें खचाखच भरी हुई थी। लोग आज समय से पहले मस्जिदों में जुटने शुरू कर दिये थे। सबको मस्जिद में जगह चाहिए था, नहा धोकर अच्छे कपड़े पहनकर और इत्र व खुशबू लेकर हज़रत मोहम्मद (स) पर दुरूद भेजते रहे।
जुमा के नमाज़ से पहले अपने सम्बोधन में कहा कि इस महीने की इतनी बरकत है कि, अल्लाह हर नेकी के बदले 70 गुना सबाब अता करता है। कुरान शरीफ इस पाक महीने में नाज़िल हुआ है। इसलिए अल्लाह के नबी मोहम्मद (स) ने अपने उम्मत को लिए तरावीह का एहतेमाम हासिल की है। मुसलमान इस महीने ज्यादा से ज्यादा कुरान की तिलावत करता है, और तरावीह में हमें क़ुरआन शरीफ सुनने को मिलता है।

वही रामचक के इमाम मौलाना मोहम्मद एहसान ने कहा कि रोज़ा हर मुसलमान मर्द और औरत पर फर्ज है। लेकिन उससे पहले चाहिए कि हमारी नमाज कजा न हो, नमाज किसी भी हाल में माफ नही है।
इमाम ने यह भी कहा कि बहुत लोग फर्ज नमाज़ छोड़कर सिर्फ तरावीह पढ़ने के लिए खड़े रहते हैं यह ग़लत है। बहुत लोगो को मसला नही मालूम है और वह मालूम भी करना नही चाहते।रमजान मुबारक के दिन से ही प्रखंड के कमलवार, केसठ, जगदीशपुर, रामचक, पाण्डेयबारा में नमाज़ और तारवीह शरीफ की नमाज अदा करने को लेकर नामजियो का हुजूम उमड़ रहा है।

Last updated: मार्च 24th, 2023 by Aksar Ansari