Site icon Monday Morning News Network

चौपारण के महूदी बारा कट के पास दर्दनाक हादसा, सिक्स लेन निर्माण कंपनी को देना होगा मुआवजा -विधायक अकेला

चौपारण के महूदी बारा कट के पास टेलर की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। करमा पंचायत के ग्राम वृंदावन निवासी लंबोइया देवी 52 पति खीरु साव की मौत बुधवार को टेलर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि लंबोइया देवी अपने घर से थैला में कपड़े वगैरह लेकर शादी समारोह में मोहनपुर जिला गया बिहार जाने के लिए सुबह 10 बजे निकलकर बारा कट के पास गया जाने वाला लेन पर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी बीच तेज गति में आ टेलर ने अपने चपेट में लेकर कुचलते हुए आगे निकल गया। जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे को देख ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया। मौत की घटना और सड़क जाम कर देने की बात सुनते ही थाना प्रभारी जीटी रोड महूदी बारा कट के पास पहुंच गुसाए परिजन व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे।

दुर्घटना पर क्या कहते है
विधायक

दुर्घटना में महिला की मौत की खबर सुन विधायक उमाशंकर अकेला अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पहुंच कर कहा कि सिक्स लेन निर्माण कंपनी के लापरवाही चरम पर है। जिसका शिकार हमारी जनता को जान देकर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रिलाइंस कंपनी चोरदाहा से बरकट्ठा तक निर्माण कार्य कर रही है और जगह-जगह गड्ढे व टिल्हा बना कर आमजनों का जीना मुश्किल कर दिया है। साथ ही कहा कि जनता ठीक ठाक रहेगी तभी हम और हमारी सरकार ठीक से विकास कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि जबतक कंपनी के अधिकारी आकर लापरवाही के कारण जान गई महिला के परिजनों का भरपाई मुआवजा देकर नही करती है, तबतक जाम नही हटेगा। परिजन व ग्रामीण के साथ विधायक अकेला अपने समर्थक रेवाली पासवान, विकास गुप्ता सहित दर्जनों समर्थकों के साथ घटना स्थल पर महिला के शव को रख कर मुआवजा की मांग को लेकर डटे है।

5 फरवरी 22 को जोकट निवासी मालू यादव की पत्नी की मौत केंदुआ मोड़ पर हो गई थी। जिसमें राजकेशरी कंपनी ने पीड़ित परिजन को 2 लाख रुपये मुआवजा पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के पहल पर दिया था। उसी समय जीटी रोड किनारे बसे ग्रामीणों ने पूर्व विधायक यादव के नेतृत्व में पाण्डेयबारा में संचालित राजकेशरी का प्लांट में ताला लगाते हुए मांग किया था कि निर्माण कार्य मे लापरवाही का शिकार होने पर पीड़ित परिवार को मुआवजा देना होगा।

जीटी रोड चौपारण में जान गई महिला

सिक्स लेन निर्माण शुरू होने के उपरांत दर्जनों महिलाओ ने लापरवाही का शिकार बनी है। जिसमे 6 फरवरी 22 को ज्ञान प्रकाश पाठक की पत्नी रूबी पाठक की मौत बस स्टैंड चौपारण में हुई थी। 11 मार्च 22 पिपरा में नगवां की 30 वर्षीय महिला अन्नू देवी पति सुरेंद्र दास की मौत, 21 सितंबर 22 को पाण्डेयबारा में विक्षिप्त महिला को ट्रक के कुचलने से हो गई। 10 अप्रैल 21 को परसौनी थाना इटखोरी की रहने वाली जुलेखा खातून पति स्वर्गीय सलामत मियां अपने रिश्तेदार चौपारण के ग्राम कमलवार से स्कूटी से अपना घर जाने के क्रम में बारा में ही टैंकर ने अपने चपेट में लेकर मौत की घाट उतार दिया था। 14 अप्रैल 21 को बनउ निवासी सुमित्रा देवी को केंदुआ मोड़ में ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक अपने वाहन की चपेट में ले लिया था। जिससे महिला का पैर पूरी तरह कुचल कर बेकार कर दिया था।

Last updated: नवम्बर 23rd, 2022 by Aksar Ansari