Site icon Monday Morning News Network

कुंभ में आकर स्नान करके पुण्य का भागी बने – नागा बाबा

मकरसंक्रांति के दिन से लगने वाले संगम तट प्रयागराज में अपनी डेरा जमाये हुए। कोयलाञ्चल के जाने-माने सन्त विशम्भरनाथ दास जी महाराज उर्फ नागा बाबा ने एक बार फिर अपने भक्तों और कोयलाञ्चल के लोगों को कुंभ में आकर स्नान करके पुण्य का भागी बनने का आवाहन किया है।

नागा बाबा ने बताया अखिल भारतीय संत सेवा आश्रम ट्रस्ट कुंभ मेला प्रयागराज में आकर कोई भी भक्त अपनी सेवा ले सकता है और दे सकता है। उन्होंने बताया कि प्रथम शाही स्नान 15 जनवरी से मेला का शुभारंभ होगा और21 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान 4 फरवरी को मौनी अमावस्या को दूसरा शाही स्नान और 10 फरवरी बसंत पंचमी को तीसरा शाही स्नान और 19 फरवरी को माधी पूर्णिमा को पवित्र स्नान का शुभ मुहर्त है। त्रिवेणी संगम पर भक्तगण आमंत्रित है।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent