Site icon Monday Morning News Network

पड़ोसी के बीच हुई मारपीट में पुलिस प्रशासन शक के घेरे में

जीतपुर मारपीट की घटना के पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया

झरिया । जीतपुर आर के सिंह कालोनी में पिछले दिन हुई दो पड़ोसियों के बीच मारपीट के मामले को लेकर शनिवार को सेल कर्मी मो अशरफ की पत्नी नजमा खातून ने जोरापोखर थाना के समक्ष पत्रकार वार्ता कर पुलिस पर आरोपियों को राजनीतिक दबाव में बचाने का आरोप लगाई है। पीड़ित नजमा ने घायल पुत्रियों के साथ धनबाद के एसएसपी को एक शिकायत पत्र देकर थाना प्रभारी पर आरोपियों को प्रोत्साहित करने तथा बचाने को लेकर एकपक्षीय कार्रवाई करने की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि आरोपी यूनियन नेता राजकुमार सिंह का दबंग पुत्र है, जिसके दबंगई से क्षेत्र के लोग त्राहिमाम है। आए दिन क्षेत्र में नेता पुत्र चेतन सिंह और कुणाल सिंह किसी न किसी के साथ मारपीट की घटना का अंजाम देते रहता है। उन्होंने कहा कि आरोपितों के पिता का राजनीतिक पहुंच होने के चलते उसकी लड़कियों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार किया जाता रहा है।इसी क्रम में उसके परिजन के साथ दो दिन पहले मारपीट की गई जिसमें पुलिस ने घटना के दिन हिरासत में लिए गए चेतन सिंह को थाने से ही छोड़ दिया है। थाना से छुटने के बाद आरोपियों द्वारा उसकी लड़की शहनाज बानो को केस उठा लेने का दबाव दिया जा रहा है। केस नहीं उठाने पर पुत्री को मुंह पर तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की भी धमकी दी जा रही है। पुलिस से लगातार शिकायत करने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।पीड़ित अशरफ परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक आत्म हत्या करने की धमकी दिया है। मालूम हो कि गुरुवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर राजकुमार सिंह एवं पड़ोसी मो अशरफ के परिजनों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गई थी जिसमें अशरफ के पुत्र मो नबी,दो पुत्री चोटिल हो गए थे। वहीं घायल हुई युवतियों को इलाज के लिए मुहल्ले का एक व्यक्ति जब अपने कार से अस्पताल ले जाने लगा तो आरोपियों ने गाड़ी पर हमलाकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: सितम्बर 14th, 2025 by Arun Kumar