Site icon Monday Morning News Network

पदोन्नति की मांग को लेकर सेल चेयरमैन का पुतला जलाया

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर:दुर्गापुर में गेट समीप दुर्गापुर इस्पात संयंत्र गेट के समक्ष शुक्रवार की शाम प्लांट में कार्यरत सीनियर टेक्निशियनओ ने जूनियर इंजीनियर पद की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया एवं सेल के चेयरमैन अनिल चौधरी का पुतला दहन किया। डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले किए जा रहे प्रदर्शन एवं पुतला दहन के दौरान काफी संख्या में सीआईएसफ जवान राज्य पुलिस तैनात किए गए थे । प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में प्लांट में कार्यरत स्थाई सीनियर टेक्निशियन मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करने के लिए काफी संख्या में सीआईएसफ जवान राज्य पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की गई थी।

जूनियर इंजीनियर पद की मांग कर रहे हैं टेक्निशियन

एसोसिएशन के सचिव नंद किशोर घोष वैराग्य ने बताया कि पिछले कई बरसों से प्लांट में कार्यरत स्थायी कर्मी जो सीनियर टेक्नीशियन है। वह जूनियर इंजीनियर पदोन्नति की मांग कर रहे हैं ।पदोन्नति की मांग के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी विभागीय अधिकारियों से मुलाकत कर पदोन्नति की मांग की गई है। लेकिन अभी तक प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई सकारात्मक पहल शुरू नहीं कि गई है। प्लांट में कार्यरत करीब एक हजार से अधिक सीनियर टेक्निशियन है जो जूनियर इंजीनियर पद पाने के हकदार हैं। रेल, डीवीसी सहित सभी केंद्रीय संस्थानों में सीनियर टेक्निशियन ओं को जूनियर इंजीनियर का पद दिया जाता है। लेकिन सेल में अभी तक टेक्निशियनओं को जूनियर इंजीनियर का पद नहीं दिया जा रहा है। पदोन्नति की मांग को लेकर देश के सभी इस्पात संयंत्रों में एक साथ आंदोलन किया जा रहा है। मौके पर एसोसिएशन के सदानंद तिवारी, गौरव शर्मा ,सोनू कुमार आदि मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 4th, 2019 by Durgapur Correspondent