Site icon Monday Morning News Network

स्व० पप्पू उपाध्याय मेमोरियल कप पर आज़ाद क्लब का कब्जा

कल्यानेश्वरी: गोल्ड सुपर स्टार क्लब बथानबाड़ी के तत्वाधान में सोमवार को स्व० पप्पू उपाध्याय मेमोरियल कप का तीन दिवसीय फाइनल मैच का समापन हुआ।आयोजन में विभिन्न इलाकों के कुल 16 टीम ने भाग लिया सोमवार की संध्या फाइन मैच आज़ाद क्लब मदनपुर तथा न्यू समैन क्लब मुचीडीह के बीच खेला गया, जिसमे समैन क्लब को पराजित कर आज़ाद क्लब ने कब्जा जमा लिया।

मैन ऑफ द सीरीज आज़ाद सेख तथा मैन ऑफ द मैच गुड्डू को विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बराबानी विधायक बिधान उपाध्याय के हाथों विजय टीम को 20 हजार नकद समेत ट्राफी, जबकि पराजित टीम को 15 हजार नकद समेत ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सेमी फाइनल में पराजित 2 टीमों को पाँच पाँच हजार नकद समेत ट्राफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज आज़ाद सेख तथा मैन ऑफ द मैच गुड्डू को भी विधायक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा खेल को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है : विधान उपाध्याय

इस दौरान विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा खेल को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। फलस्वरूप बंगाल की प्रतिभावान बच्चे आज अंतरराष्ट्रीय खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। क्लब के इस आयोजन के लिए में सभी आयोजकों समेत खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ। साथ ही अस्वासन देता हूँ क्लब को हर सम्भव सहयोग कर विकास करूंगा।मौके पर सलानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान, तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, तृणमूल देन्दुवा ग्राम पंचायत प्रभारी जी पी सिंह, कल्यानेश्वरी तृणमूल आँचलिक सभापति बूढा खान समेत सचिव सुशांत हेम्ब्रम, प्रदीप मरांडी, देवासिश हेम्ब्रम, बिमल गोराई, मोहन हेम्ब्रम समेत क्लब के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by Guljar Khan