पानी की सप्लाई सही से नहीं होने के कारण आज वार्ड नंबर 29 और 30 के लोगों का गुस्सा धनबाद नगर निगम पर फूटा,
धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 29 व 30 मनईटांड़ क्षेत्र की सैकड़ों महिला एवं पुरुष ने सप्लाई पानी की समस्या को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर आज एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर वार्ड नंबर 29 व 30 से बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं पहुंचीं थी . धरना को संबोधित करते हुए सप्पू महतो ने कहा कि पिछले साल से क्षेत्र में पानी की घोर समस्या है. एक दिन पानी आता है और दूसरी बार पानी आने में एक सप्ताह लगता है वो भी पर्याप्त मात्रा में नहीं आता है. इस कारण पीने के पानी के लिए क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी के घर में लगभग पानी का कनेक्शन है. नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी का शुल्क भी देते हैं, फिर भी हमारे घर तक पानी नहीं पहुंचता है. हम लोगों ने कई बार नगर निगम को इस संबंध में लिखित रूप से शिकायत भी दे चुके हैं. फिर भी निगम के द्वारा आज तक हस्तक्षेप नहीं किया गया हमलोगों के सब्र का बाँध टूट चूका है बाध्य होकर हम लोगों को धरना पर मजबूरन बैठना पड़ा रहा है धरना के अंत में समाजसेवी सप्पू महतो ने कहा कि जल्द पानी का सप्लाई नगर निगम के द्वारा ठीक नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करने में भी पीछे नहीं हटेंगे और उग्र आंदोलन होगा. इसके लिए पूर्ण रूप से जिला प्रशासन और नगर निगम धनबाद जिम्मेदार होगा.वहीँ इस
धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि सोनी, विकेश कुमार, राणा चट्टराज, संस्कार पासवान, राहुल कुमार, राहुल शर्मा, मंगली देवी, गायत्री देवी, के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे.