बुधवार को जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद बिजली महाप्रबंधक महोदय से बाघमारा प्रखंड के समस्याओं को लेकर मिला।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने नगरी कला उत्तर पंचायत के जर्जर हो गए ओवर हेड बिजली के तारो को बदलवाने का आग्रह किया। जीएम द्वारा जल्द ही जर्जर तारो को बदलने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से अरुनव सरकार, मनोज रवानी, समीर रवानी, गंगाधर महतो, मुखराम रवानी, होरिल रवानी, हराधन रवानी, अनिल रवानी, अमृत रवानी, भीम सिंह आदि उपस्थित थे।
Last updated: अक्टूबर 7th, 2020 by