Site icon Monday Morning News Network

रेल-सैल प्रोजेक्ट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का दोबारा मंत्री ने किया उद्घाटन

उद्घाटन करते मंत्री व डीआरएम

आसनसोल -कुमारपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का शुभारम्भ बुधवार को आसनसोल के सांसद सह केन्द्रीय-राज्य भारी उद्योग मंत्री बाबुल शुप्रियो ने किया. रेल और सैल के इस संयुक्त प्रोजक्ट के उद्घाटन समारोह में आसनसोल रेल मंडल प्रबन्धक पीके मिश्र और सैल के अधिकारीगण उपस्थित थे. सांसद श्री शुप्रियो के इस कार्यक्रम के आने के क्रम में स्थानीय लोगों ने उन्हें काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया. जबकि सांसद इसे हंसकर टालते हुए अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे और शिलापट का पर्दा उठाकर ब्रिज निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व यहाँ ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया था. लेकिन क़ानूनी प्रक्रिया में अड़चन आने के कारण देर हो गई, उस वक्त इस ब्रिज के लिए 30 करोड़ रुपये पास हुए थे. जबकि देर हो जाने के कारण प्रोजेक्ट की लागत में वृद्धि हो गई और अब इस ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए 55 करोड़ रुपये रेल और सैल द्वारा दिए गए है. जिस कार्य का आज सांसद ने उद्घाटन किया. इस दौरान मंच से रेल मंडल प्रबन्धक श्री मिश्रा ने सांसद का स्वागत करते हुए आसनसोल रेल मंडल की उपलब्धियों को गिनाया.

उन्होंने कहा कि कई एस्क्प्रेस और मेल ट्रेनों के साथ ही मेमू ट्रेन को आधुनिक कर आसनसोल से चलने/गुजरने वाले ट्रेनों को यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया गया. इसके अलावा स्टेशनों का सौन्द्रियकरण और सुविधा से भरपूर किया जा रहा है. श्री मिश्रा ने कहा कि आसनसोल रेल मंडल का मुनाफा भी कई गुना बढ़ा है. उन्होंने सांसद महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका इस कार्य और आसनसोल रेल मंडल को काफी सहयोग रहा है. सांसद सह मंत्री बाबुल शुप्रियो ने कहा कि एक कार्यक्रम में जाने के दौरान मुझे इस रेल फाटक में 25 मिनट रुकना पड़ा था.

तभी मुझे जनता के परेशानियों का एह्सश हुआ और मैंने अपने स्तर पर रेल व स्टील मंत्रालय को अनुरोध कर इतनी बड़ी रकम पास करवाई, जिससे यहाँ ओवर ब्रिज का निर्माण होगा और यहाँ के लोगों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी आते वक्त कुछ लोग मुझे काला झंडा दिखा रहे थे, तो मैं वहाँ रुक गया और उनसे कहा कि विकास और विरोध दोनों एक साथ नहीं हो सकते है, आज मैं यहाँ आसनसोल के विकास कार्य के लिए आया हूँ और आप लोग मुझे काला झंडा दिखा रहे है. आप लोगों को कोई समस्या है तो हमसे आकर मिलिए समाधान अवश्य होगा.

Last updated: सितम्बर 19th, 2018 by News Desk