राज्यस्तरीय आइसीटी की 5 वीं ऑनलाइन साप्ताहिक परीक्षा दिनांक 22 जुलाई को लिया गया जिसमें एस पी एम उच्च विद्यालय मधुपुर देवघर जिले में 5 वाँ स्थान प्राप्त किया है जिससे पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र सूरज कुमार दास ,सूफी अंसारी, साकिब जकी, ताज अंसारी ,मो इस्तेखार अंसारी,धीरज कुमार पाण्डेय,अभिजीत कुमार,बालेश्वर कुमार ने शत प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।इस परीक्षा को संचालित करने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कार्तिक तिवारी,कंप्यूटर शिक्षक साधन कुमार दे तथा अन्य सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान है।
क्या कहते है प्रधानाध्यापक
देशव्यापी करोना वायरस के कारण बच्चों में शिक्षा ई कंटेंट के द्वारा दी जाती है।हर दिन वॉट्सएप के माध्यम से छात्रों को आइसीटी कंप्यूटर का नोट्स भेजा जाता है जिसे हमारे विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक साधन कुमार दे के द्वारा छात्रों को अच्छी तरह से समझाया जाता है और इस तरह से बच्चे लाभाविंत होते है और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है।
क्या कहते हैं कंप्यूटर शिक्षक-
हमारे विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाध्यापक ,सभी शिक्षकों तथा सभी छात्रों के सकारात्मक साथ का परिचय है।हमारे बच्चे निरंतर कंप्यूटर शिक्षा के प्रति सजग रहते है और कड़ी मेहनत से जो भी कंप्यूटर के नोट्स भेजे जाते है उसे पूरी करते है।इसी का फल है कि आज हमारा विद्यालय जिले में अच्छे स्थान पर है।
क्या कहते है छात्र-
मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैंने कंप्यूटर की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।परन्तु इस खुशी में हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक कार्तिक सर और कंप्यूटर शिक्षक साधन सर के साथ अन्य शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा है।साधन सर कंप्यूटर के नोट्स को अच्छी तरह से समझाकर हमें परीक्षा की तैयारी करवाते है जिससे हम कुछ और अच्छा कर सके और साथ ही साथ जो भी समझने में दिक्कत होती है वो हमें ऑनलाइन क्लास के द्वारा समझाते है। (सूरज कुमार दास, वर्ग-दशम )